Bihar Board 10th Time Table 2020 – बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा कार्यक्रम 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दी गई है। बिहार बोर्ड 10 वीं टाइम टेबल 2020 डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दी जाएगी। BSEB 10th Exam Routine 2020 PDF मे उपलब्ध है जिसमे विषय-वार परीक्षा की तिथि और परीक्षा समय की जानकारी दी गई है। Bihar Board 10th routine 2020 उन सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी है जो इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 मे शामिल होने वाले है। नीचे, बीएसईबी पटना कक्षा 10 टाइम टेबल 2020 (Bihar Board 10th Exam Date Sheet 2020) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। कृप्या इसे अवश्य पढ़ें।
Contents
- Bihar Board 10th Time Table 2020 | BSEB Matric Date Sheet 2020
- Bihar Board 10th Exam Routine 2020 – Released Now
- बिहार बोर्ड 10 वीं टाइम टेबल 2020 कब आएगी? BSEB 10th Routine 2020:
- BSEB Matric Date Sheet 2020 बिहार बोर्ड 10 वीं समय सारणी 2020 डाउनलोड करे –
- biharboardonline.bihar.gov.in 2020 10th Time Table Download:
- बिहार बोर्ड 10वीं समय सारणी 2020 को कैसे डाउनलोड करे ?
Bihar Board 10th Time Table 2020 | BSEB Matric Date Sheet 2020
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board – BSEB), Patna द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10 वीं / माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2020 मे होने वाली है तथा 24 फरवरी 2020 को समाप्त होगी। बिहार बोर्ड / बीएसईबी प्रत्येक वर्ष माध्यमिक परीक्षा फ़रवरी – मार्च महीने मे आयोजित करती है। वर्ष 2020 मे होने वाली मैट्रिक / दसवीं परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने मे की जा रही है।
BSEB 10th Date Sheet 2020 की घोषणा के बाद यहा सभी जानकारी दी जा रही है। आधिकारिक रूप से बिहार बोर्ड 10 वीं टाइम टेबल 2020 की घोषणा के बाद आप इस पेज के माध्यम से आपके लिए BSEB 10th Routine 2020 Download करने के लिए एक लिंक दी गई है। आप इस लिंक की मदद से 2020 Bihar Board Matric Exam date की जानकारी प्राप्त कर सकते है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 से संभन्धित सभी जानकारी आपको बोर्ड की वेबसाइट ‘biharboardonline.bihar.gov.in‘ भी पर मिल सकती है।
Bihar Board 10th Exam Routine 2020 – Released Now
Bihar Board Annual Secondary (Matric / Class 10th) Exam 2020 – Time Table | |
Name of Board | Bihar School Examination Board (BSEB), Patna |
Name of Exam | Annual Secondary / Class 10th / Matriculation – Examination 2020 |
BSEB Matric Exam Date | 17th Feb. 2020 to 24th Feb. 2020 |
Date of Practical Examination | January 2020 |
Bihar Board 10th Admit Card 2020 | Dummy Admit Card Released – Download Now |
Class 10th Exam Time Table 2020 | Released Now! (Link Given Below) |
BSEB Matric Exam Routine 2020 | Download PDF |
Bihar Board 10th Model Paper / बिहार बोर्ड मैट्रिक मॉडल पेपर | यहाँ देखे |
बिहार बोर्ड 10 वीं टाइम टेबल 2020 कब आएगी? BSEB 10th Routine 2020:
जो छात्र बिहार बोर्ड 10 वीं टाइम टेबल 2020 की खोज कर रहे है उन्हे और ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। दिसम्बर 2019 या जनवरी 2020 के अंत तक बीएसईबी 10 वीं परीक्षा कार्यक्रम 2020 को घोषणा हो सकती है। BSEB 10th Exam Date – 2020 के आने के बाद ही यह कह पाना संभवा होगा की किस विषय का कब परीक्षा होनी है। तब -तक आप सभी छात्र शांति बनाए रखे साथ ही अपनी परीक्षा के तैयारी पर ध्यान दे।
जैसा की हम जानते है की बिहार राज्य मे काफी संख्या मे छात्र एवं छात्राओं का नामांकन इस परीक्षा हेतु की जाती है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षार्थियों की संख्या लाखो मे होगी। सभी विद्यार्थी अपनी – अपनी पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा की तैयारी जुटे हुये है। परीक्षा का समय भी करीब आने वाली है । अर्थात, जो परीक्षार्थी अभी तक अपना पाठ्य-पुस्तक मे दी गई अभ्यास को पूरा नहीं किया है उन्हे चाहिए की वो जल्द से जल्द पूरा करे।
BSEB Matric Date Sheet 2020 बिहार बोर्ड 10 वीं समय सारणी 2020 डाउनलोड करे –
कथित तौर पर, बीएसईबी 10 वीं वार्षिक परीक्षा 2020, मार्च मे आयोजित की जाने की संभावना है। कक्षा 10 वार्षिक परीक्षा के शुरू होने से लगभग दो महीने पहले बिहार बोर्ड 10थ टाइम टेबल 2020 जारी किया जा सकता है । टाइम टेबल जारी होने से पहले सभी छात्र अपना – अपना सिलैबस को पूरा कर लें, क्यूकी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 मे शामिल होने वाले लगभग 30 से 40 लाख छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर रहे होंगे। परीक्षा तिथि जानना बेहद जरूरी है किन्तु सिर्फ BSEB Matric date sheet 2020 को डाउनलोड करने मे अपना कीमती समय खराब न करे।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा समय सारणी 2020 आप राज्य के प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से भी देख सकते है। बीएसईबी 10 वीं परीक्षा डेट शीट 2020 की जांच करने के लिए दैनिक जागरण (हिंदी) समाचार पत्र ( पटना), हिंदुस्तान इत्यादि पत्रों को देखें। सकते है । Bihar Board 10th Time Table 2020 आसानी से देखा जा सकता है। कृप्या ध्यान दें, बीएसईबी परीक्षा 2020 को शुरू करने से पहले सभी छत्रों के अपने – अपने विषय के अनुसार परीक्षा की तिथि / समय का पता जरूर होना चाहिए । जिससे की आप अपनी परीक्षा देने के लिए सही तिथि और समय पर पहुँच सके।
biharboardonline.bihar.gov.in 2020 10th Time Table Download:
BSEB Patna 10 वीं परीक्षा टाइम टेबल बोर्ड द्वारा घोषित होने के बाद भी कुछ ऐसे छात्र भी होते है जिनको इंटरनेट के माध्यम से Bihar Board 10th Exam Schedule 2020 / BSEB Class 10th time table को पीडीएफ़ मे डाउनलोड करने मेन काफी कठिनाई होती है। नीचे हमे बहुत ही आसान तरीका बाते रहे है जिसकी मदद से आप बिहार बोर्ड 10थ टाइम टेबल 2020 प्राप्त कर सकते है।
बिहार बोर्ड 10वीं समय सारणी 2020 को कैसे डाउनलोड करे ?
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएँ ।
- अब आप साइट मे “Student Section” पर क्लिक करे ।
- उसके बाद आप मैट्रिक सेक्शन के “Examination Schedule” पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामने मैट्रिक परीक्षा 20 का समय सारणी दिखाई देगी,
- आप Bihar Board 10th Time Table 2020 डाउनलोड कर प्रिंट करा लें।
Bihar School Examination Board, Patna द्वारा 10 वीं / मैट्रिक परीक्षा की और अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या www.biharboard.ac.in पर देखते रहे।